सील हो गईं है UPSC कोचिंग, सितंबर में है IAS मेंस परीक्षा

हाल ही में राजेन्द्र नगर कोचिंग हादसे में 3 छात्रों के डूबने से मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत पर लोग सरकार और प्रशासन पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। ओल्ड राजेंद्र नगर, मुखर्जीनगर आदि क्षेत्रों में छात्रों का तेज आंदोलन भी चल रहा है, बड़े-बड़े शिक्षाविद इसपर अपनी राय भी रख रहे हैं, पॉलिटिकल पार्टियों के नेता इस मुद्दे पर बहस करना शुरु कर दिया है।

लेकिन इन सबके बीच एक गहरी चिंता उन छात्रों के लिए है, जिनका कुछ समय बाद UPSC का मुख्य परीक्षा होना है। उनकी तैयारी जिन कोचिंग संस्थानों पर निर्भर थी उसे बंद कर दिया है। कोचिंग हादसा होने के बाद MCD ने RAO’s IAS, Drishti IAS समेत कई छोटे-बड़े कोचिंग को सील कर दिया है। 16 जून को हुए प्रारम्भिक परीक्षा के बाद सफल छात्र सितंबर में होने वाली अपनी मुख्य परीक्षा की तैयारी में लगे थे।

हलाकि, कुछ बड़े कोचिंग संस्थान द्वारा IAS मुख्य परीक्षा की तैयारी फ्री में तैयारी करवाने का दावा किया है। छात्र ऐसे संस्थानों में जाकर ONLINE और OFLINE क्लास कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *