Engineering आज भी सबकी पहली पसंद

B.Tech यानि Engineer बनने एक प्रचलित रास्ता. B.Tech यानि Bachelor of Technology यह Engineering के पाठ्यक्रमों में बेहद लोकप्रिय Under Graduate Course हैं। इस कोर्स की अवधि 4 वर्ष की होती हैं जिसमें कुल 8 Semester होता हैं। जिन छात्रों ने 10+2 pcm विषयों से पास किया है ऐसे छात्र B.Tech के लिए आवेदन कर सकते हैं B.Tech करने के इच्छुक छात्रों को ना सिर्फ 10th , 11th और 12th कक्षा में Science विषय का चयन करना चाहिए बल्कि क्लास 6th से ही PCM पर पूरी पकड़ बना लेना चाहिये. अगर आप Engineering के Exam का Preparation कर रहे है तो, आपको एक टाइम टेबल के अनुसार तैयारी करना चाहिए। और आपको अपने कमजोर विषयों पर विशेष जोर भी देना चाहिए, जिस Subject में आप कमजोर है उसे थोड़ा ज्यादा समय दे। साथ ही अपने Time Table का सम्पूर्ण रूप से पालन करे और मेहनत से पढ़ाई करे। आपको लगभग 6th क्लास से ही Engineering की तैयारी शुरु कर देना है जो आपके सपनों को आसान बना देता है, जितना लेट आप तैयारी शुरु करेंगे उतना ही आपके सपनें आपको कठिन दिखेगा , यही नहीं B.Tech करने के लिए आपका Problem solving skills, Attention to detail skills, Decision making skills अच्छा होना अनिवार्य है। हम बात करते हें कि आपको B.Tech का कोर्स क्यों करना चाहिए ? आज-कल बच्चे बचपन में ही सोच लेते हैं की उन्हें बड़ा होकर क्या बनना है । जिसमें से अधिकतर बच्चों की चॉइस Engineer बनने का होता है और यह गलत भी नहीं है क्योंकि Engineering के बच्चों के पास Career बनाने के लिए देश विदेशों में बहुत से विकल्प होते हैं। Engineer बनने का ख्वाब लेकर बच्चे स्कूल के समय से ही तैयारी शुरू कर देते हैं। आज Engineering का करियर का युवाओ के लिए सबसे सेफ माना जाता हैं। आज Engineering का Career काफी बड़ा हैं। जिसमें युवाओ के लिए अनेक क्षेत्र जुड़े हुए हैं। अब हम बात करते हैं B.Tech की तैयारी कैसे करें? पर. B.Tech करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है की आपने कक्षा 12 वीं की पढ़ाई Science स्ट्रीम में की हो, क्योंकि Science स्ट्रीम के छात्र ही Engineering College में दाखिला ले सकते हैं ॥ अब बात आती हे कि आप B.Tech की तैयारी कैसे करें तो दोस्तों शैक्षणिक सत्र 2022-23 में देशभर के Engineering College में UG, PG और Diploma में कुल 23.93 लाख Seat होंगी। इनमें से B Tech और BE प्रोग्राम में 13.5 लाख सीट रहेंगी। जिसमें से 13,48,144 सीटें Graduate प्रोग्राम की हैं, जबकि 11,38,580 सीट Post Graduate प्रोग्राम की रहेंगी। इसके अलावा Diploma और Advance Diploma में 10,05203 सीट हैं। Bachelor Course और Diploma में 23280 सीटें और Integrated Course में 12095 सीट रहेंगी, जबकि Duel Degree में महज 120 सीट हैं। AICTE की Engineering कॉलेजों की सीट IIT, NIT, IIIT से अलग हैं। पिछले साल यानी 2021-22 सत्र के लिए करीब 23.28 लाख सीट थी, जबकि इस बार करीब 23.75 लाख सीटों पर दाखिले का मौका मिलेगा। यानी इस साल Engineering की सीटों में बढ़ोतरी हुई है। अब इस Competition के युग में Engineering की हर 1 सीट के लिए आपको 5 लड़कों से आपको अव्वल आना होता हे तो आपको B.Tech की तैयारी भी उसी के लेवल कि करनी होगी जिसके लिए आपके शहर या गाँव में expert Teacher होंगे उनका सहारा लें और अगर यह संभव नहीं हे तो आप भारत सरकार के eLearning, eshiksha या UGC or CBSE के Personal app का सहारा ले सकते हें । जिसपर आपको हर विषय कि जानकारी आसानी से मिल जाएगा.हम बात करते हें B.Tech में प्रवेश पाने की प्रक्रिया और B.Tech की लोकप्रिय शाखाओं पर. अपने देश भारत में B.Tech के IIT, BIT, NIT जैसे कई बड़े मान्यताप्राप्त संस्थान है जो B.Tech के लिए दाखिला प्रदान करते हैं। B.Tech कॉलेज में दाखिला के लिए छात्रों को JEE Mains, JEE Advance जैसे प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है और उसके प्राप्त रैंक के अनुसार उन्हें कॉलेज आवंटित किया जाता है। यह कोर्स मुख्य रूप से 4 वर्ष का होता है और सफल छात्रों को Engineering की डिग्री मिल जाती है और वो Engineer बन जाते हैं। B.Tech में भी विभिन्न प्रकार के Courses होते है, आप जिस विषय का Engineer बनना चाहते हैं आपको उस विषय का ही पढ़ाई करना चाहिये तभी आप अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और आपके मन को सुकून मिलेगा। आपको जानकारी रखना है कि B.Tech में Mechanical Engineering, Electrical Engineering, Civil Engineering, Computer Engineering, Information and Technology Engineering, Automobile Engineering, Mining Engineering, Petroleum Engineering, Sports Technology Engineering, Agriculture Engineering, Aeronautical Engineering, Robotic Engineering, Marine Engineering, Electronics and Telecommunication Engineering आदि जैसे विभिन्न प्रकार के Courses होते है । आज-कल विदेशो में B.Tech के कुछ नये आयाम कि शुरुआत हुआ है जिसमें Block chain Engineering, Food Engineering, Formula One Racing Engineering प्रमुख है. हम जानते हे कि Blockchain, Food और Formula One Racing Engineering क्या होता है… BlockchainTechnology नई टेक्नोलॉजी हैं। इस Technology का इस्तेमाल वर्तमान समय में अलग अलग क्षेत्रों में Testing के तौर पर किया जा रहा हैं। Blockchain एक ऐसी Technology है जो अलग अलग प्रकार के Connected Database में Block Nodes को Chain के रूप में तैयार करती है। Blockchain Engineer इन Nodes पर बारीकी से नजर रखकर समस्याओ का समाधान करते हैं। Crypto Currency भी इसी तकनीक पर काम करती हैं। अब हम जानते हे कि Food Engineering क्या है। वर्तमान समय में अलग अलग प्रकार के पेकिंग वाले खानों की काफी डिमांड बढ़ती जा रही हैं। इसलिए पॅकिंग के दौरान खानों को कैसे सुरक्षित रखा जाए ताकि उससे बीमारी पैदा न हो। इस काम के लिए फूड इंजीनियर अहम भूमिका निभाते हैं। जिनका काम कारखानों में बनने वाले पेकिंग वाले खानों को कारीगरों के साथ मिलकर सुरक्षित तरीके से तैयार करवाने का होता हैं। अब हम बात करते हे Formula One Racing Engineeringकी – Formula One एक कार Racing Sports हैं। इस Race में भाग लेने वाले खिलाड़ी को कम से कम समय में अपनी कार से जुड़ी हुई समस्याओ का समाधान करने के लिए Formula One Racing Engineer की जरूरत होती हैं। यह Formula One Racing Engineer रेसिंग ईवेंट के दौरान अपने खिलाड़ी को जीतने में अहम भूमिका निभाते हैं। यदि किसी छात्र की रुचि कार , स्टंट में हैं। तो ऐसे युवा Formula One Racing Engineer बनकर अपना Career बना सकते हैं। हम बात करते हे B.Tech के बाद Career विकल्प क्या हैं पर, B.Tech करने के बाद आपके पास बहुत Option होते हैं यदि आप B.Tech करने के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बहुत अच्छी प्राइवेट नौकरी भी मिल जाती है, आप वह भी कर सकते हैं यदि आप प्राइवेट नौकरी नहीं करना चाहते तो आप सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं.. B.Tech करने के बाद बहुत सारे सरकारी डिपार्टमेंट में आपको नौकरी मिल जाती है. यदि आप B.Tech के बाद नौकरी नहीं करना चाहते, आप पढ़ना चाहते हैं तो आप M-Tech भी कर सकते हैं M-Tech, Master Of Technology होता है यह Engineering की मास्टर डिग्री है, इसको करने के बाद आप किसी कॉलेज में लेक्चरर भी बन सकते हैं इसके अतिरिक्त यदि आप नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको बहुत अच्छी नौकरी भी मिल जाती है, और यदि फिर भी पढ़ना चाहते हैं तो फिर आप आगे Engineering में Phd कर सकते हैं. और Phd करने के बाद आपके नाम के आगे Dr लग जाता है, आप प्रोफेसर की नौकरी भी कर सकते हैं, इसके साथ-साथ आपको किसी भी कॉलेज में HOD की नौकरी भी आसानी से मिल जाएगी.